ग्वालियर के किले का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
ग्वालियर दुर्ग ग्वालियर शहर का प्रमुखतम स्मारक है। यह किला 'गोपाचल' (गोप + अचल = गोप पर्वत) नामक पर्वत पर स्थित है। स्थानीय किंबदन्तियों के अनुसार इस दुर्ग का निर्माण करने वाले पहले राजा सूरजसेन ([कच्छवाह]] राजपूत) थे, जिनके नाम का प्राचीन 'सूरज कुण्ड' किले पर स्थित है। ९वीं शताब्दी में राजा मान सिंह तोमर ने मान मंदिर महल का निर्माण करवाया। भिन्न कालखण्डों में इस पर विभिन्न शासकों का नियन्त्रण रहा। गुजरी महल का निर्माण रानी मृगनयनी के लिए कराया गया था।