न्यू मुर द्वीप कहाँ स्थित है?
न्यू मूर द्वीप बंगाल की खाड़ी में स्थित एक जलमग्न द्वीप है। यह द्वीप बांग्लादेश के दक्षिण में और पश्चिम बंगाल के पूर्व में स्थित है। इस द्वीप के ऊपर स्वामित्व को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच लगभग 40 वर्षों तक विवाद चला था। संयुक्त राष्ट्र संघ की एक अधिकरण ने इस द्वीप के अधिकतर भाग को बांग्लादेश के कब्जे में सौंप दिया है। इस द्वीप के आस-पास के क्षेत्रों में प्रकृतिक गैस के विशाल क्षेत्र हैं जिसके कारण इसका आर्थिक महत्व बहुत अधिक है।