मंगल पर उतरने वाला विश्व का प्रथम अंतरिक्ष यान का नाम क्या है ?
वर्ष 1969 में 20 जुलाई को 'अपोलो 11' मिशन के जरिए इंसान को पहली बार चांद पर उतारने के ठीक सात साल बाद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी 'नासा' ने अपने मानवरहित 'वाइकिंग 1' यान को मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक उतारते हुए कुछ इसी तरह की एक और उपलब्धि हासिल की थी। 'वाइकिंग 1' मंगल की सतह पर उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यान था।