विश्व में ऐसी कौन सी झील है जो प्रत्येक बारह वर्ष बाद मीठे व खारे जल में परिवर्तित होती रहती है ?
प्राचीन काल से ही राजस्थान में अनेक प्राकृतिक झीलें विद्यमान है। मध्य काल तथा आधुनिक काल में रियासतों के राजाओं ने भी अनेक झीलों का निर्माण करवाया। राजस्थान में मीठे और खारे पानी की झीलें हैं जिनमें सर्वाधिक झीलें मीठे पानी की हैजो निम्न प्रकार से है- 1:जयसमन्द झील,उदयपुर 2:राजसमन्द झील,राजसमंद 3:पिछोला झील,उदयपुर 4:फतेहसागर झील,उदयपुर 5:उदयसागर झील,उदयपुर 6: नक्की झील माउंट आबू,सिरोही 7: अन्नासागर झील,अजमेर 8: पुष्कर झील,अजमेर 9: बालसमंद झील,जोधपुर 10:कोलायत झील,बीकानेर 11:सिलीसेढ़ झील,अलवर