यदि एसीटोन को अल्कोहल के साथ मिला दिया जाए तो एसीटोन एवं अल्कोहल केस मिश्रण को किस प्रकार से अलग कर सकते हैं?
सही उत्तर आंशिक आसवन है। आंशिक आसवन दो या दो से अधिक एक दूसरे के निकट क्वथनांक वाले वाष्पशील द्रवों के मिश्रण को अलग-अलग करने के लिए कार्यरत है। एसीटोन का क्वथनांक 60∘ C होता है, जबकि मेथनॉल का क्वथनांक 65∘ C होता है। इसलिए, इसे आंशिक आसवन द्वारा पृथक किया जा सकता है।