पण्डित भीमसेन जोशी के क्रियाकलाप का क्षेत्र क्या होता है ? (A) शिक्षा (B) साहित्य (C) पत्रकारिता (D) शास्त्रीय संगीत
Answer -1)शास्त्रीय संगीत पंडित भीमसेन ने ग्वालियर के उस्ताद हाफिज अली खान से भी संगीत की शिक्षा ली। लेकिन अब्दुल करीम खान के शिष्य पंडित रामभाऊ कुंदगोलकर से उन्होने शास्त्रीय संगीत की शुरूआती शिक्षा ली। घर वापसी से पहले वह कलकत्ता और पंजाब भी गए। पंडित भीमसेन जोशी का देहान्त 25 जनवरी 2011 को हुआ।