निम्नलिखित में से कौन सा माह ‘कार्तिक’ के बाद आता है? A. चैत्र B. मार्गशीर्ष C. श्रावण D. ज्येष्ठ
हिंदू कैलेंडर (Hindu Calander) के अनुसार कार्तिक माह के बाद मार्गशीर्ष माह की शुरुआत होती है.हिन्दू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक माह वर्ष का आठवां माह माना गया है। चैत्र माह प्रथम माह है। इसके बाद क्रमश: वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन।