सम्पर्क विधि में गंधकाम्ल (H₂SO₄) के निर्माण में प्रयुक्त उत्प्रेरक है ? (A) Fe + Mo (B) V₂ O₅ (C) CO + Ni (D) Pb
सल्फ्यूरिक अम्ल बनाने की संपर्क विधि इस विधि में शुद्ध सल्फर डाईऑक्साइड तथा वायु के मिश्रण को वैनेडियम पेंटोक्साइड (V2O5) उत्प्रेरक की उपस्थिति में संयोग करके सल्फर ट्राईऑक्साइड प्राप्त होता है। तथा सल्फर ट्राईऑक्साइड को सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल में अवशोषित करके ओलियम प्राप्त होता है।