Google पे की सीमा क्या है? (A). ₹2,00,000 एक दिन में (B). ₹3,00,000 एक दिन में (C). ₹5,00,000 एक दिन में (D). ₹1,00,000 एक दिन में
Google Pay पर बैंक लिमिट के अलावा अपनी भी लिमिट होती हैं. आप यहां एक दिन में 1 लाख रुपए तक भेज सकते हैं. आप एक दिन में अधिकतम 10 ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं. इसके अलावा अगर मनी रिक्वेस्ट की बात की जाए तो आप 2000 से ज्यादा रुपए एक दिन में रिक्वेस्ट नहीं कर सकते हैं.