लद्दाख श्रेणी कहां पर स्थित है
लद्दाख़ पर्वतमाला (Ladakh Range) भारत के लद्दाख़ क्षेत्र के मध्य भाग में स्थित एक पर्वतमाला है। इसका उत्तरी छोर पाक-अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बल्तिस्तान क्षेत्र तक जाता है। यह सिन्धु नदी व श्योक नदी की घाटियों के बीच स्थित है और 370 किमी तक चलती है। सीमा निर्माण: कैलाश पर्वतमाला (तिब्बत में) मातृ श्रेणी: काराकोरम पर्वतमाला बस्ती: लेह राज्य: लद्दाख़