नाइट्राइट को नाइट्रेट में बदलने की प्रक्रिया कहलाती है- (a) नाइट्रोजन स्थिरीकरण (b) नाइट्रीकरण (c) अमोनीकरण (d) विनाइट्रीकरण
नाइट्रीकरण जैव रासायनिक क्रिया है, इसमें अमोनिया के आक्सीकरण से नाइट्राइट एवं नाइट्रेट बनते हैं। यह नाइट्रोजन चक्र की एक महत्वपूर्ण अवस्था है। सर्वप्रथम नाइट्राइट जीवाणु नाइट्रोसोमोनास एवं नाइट्रोकॉकस अमोनिया का ऑक्सीकरण नाइट्राइट (NO2) में करते हैं।