निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में आप बीमार हो सकते हैं? क्यों? (a) जब आपकी परीक्षा का समय है? (b) जब आप बस तथा रेलगाड़ी में दो दिन तक यात्रा कर चुके हैं? (c) जब आपका मित्र खसरा से पीड़ित है।
Solution : (c) जब आपका मित्र खसरा (मीजिल्स) से पीड़ित हो। <br> कारण- जब आपका मित्र मीजिल्स से बीमार हो तो तुम उसे बार-बार देखने जाओगे। मीजिल्स संक्रामक रोग है जो वायु द्वारा फैलती है। जब मित्र खाँसता या छींकता है तो छोटी-छोटी बूंदें वायु में गिर जाती हैं, जो वायु द्वारा फैल जाती हैं।