(b) जलभीति (रैबीज) से क्या तात्पर्य है? इसके चार प्रमुख लक्षण लिखिए। इसकी रोकथाम के लिए चार सुझाव लिखिए।

user image

Dileep Vishwakarma

2 years ago

रैबीज (Rabies) – इसे हाइड्रोफोबिया (जल से डर) भी कहते हैं। यह रोग रैबीज विषाणु के कारण होता है। यह वायरस मानव शरीर में पागल कुत्ते या बिल्ली के काटने पर पहुँचता है। रैबीज के लक्षण- जल से डर लगना मुख्य लक्षण है। वायरस मनुष्य के मस्तिष्क तथा स्पाइनल कॉर्ड को नष्ट कर देता है। रैबीज से बचाव- पालतू कुत्ते तथा अन्य जानवरों का अनिवार्य प्रतिरक्षीकरण (Immunization) कराना चाहिए। रैबीज संक्रमित कुत्ते को तुरंत मार देना चाहिए। जख्म को कार्बोनिक साबुन से धोकर साफ करें तथा स्वच्छ जल से धोयें। डॉक्टर की सलाह लें। कुत्ते काटे व्यक्ति को एंटी-रैबीज इंजेक्शन लगवायें।

Recent Doubts

Close [x]