सर्दी-जुकाम तथा इन्फ्लुन्जा के विषाणु फैलते हैं- (a) वायु द्वारा (b) जल तथा भोजन द्वारा (c) त्वचीय स्पर्श द्वारा (d) यौन सम्पर्क द्वारा।
ये छूत की तेजी से फैलनेवाली बीमारी है, जो बीमार व्यक्ति के खांसने या छींकने से आसानी से फलती है। जुकाम या फ्लू वैसे वायरस से होता है, जो श्वासनली को प्रभावित करते हैं। ये छूत की तेजी से फैलनेवाली बीमारी है, जो बीमार व्यक्ति के खांसने या छींकने से आसानी से फैलती है। जुकाम छूने भर से भी फैल सकता है।