क्या ध्वनि परावर्तन के उन्हीं नियमों को पालन करती है जिनका कि प्रकाश की तरंगें करती हैं? इन नियमों को बताइए।
Solution : हाँ, ध्वनि भी प्रवर्तन के उन्हीं नियमों का पालन करती है जिनका कि तरंगें करती हैं । ये नियम इस प्रकार हैं - <br> (i) आपतित ध्वनि तरंग, परावर्तित ध्वनि तरंग और आपतन बिन्दु पर अभिलम्ब, तीनों एक ही ताल में होते हैं । <br> (ii) ध्वनि के आपतन का कोण और ध्वनि के परावर्तन का कोण बराबर होते हैं ।