500 मी ऊँची किसी मीनार की चोटी से एक पत्थर मीनार के आधार पर स्थित एक पानी के तालाब में गिराया जाता है। पानी में इसके गिरने की ध्वनि चोटी पर कब सुनाई देगी? (g = 10 ms-2 तथा ध्वनि की चाल = 340 ms-1)
(i) मीनार की ऊँचाई, h = 500 m, पत्थर को आरंभिक वेग, u = 0, पत्थर द्वारा तालाब तक पहुँचने में लिया गया समय = t, पत्थर द्वारा पानी के सतह तक पहुँचने में लिया गया समय तथा ध्वनि द्वारा मीनार की चोटी तक पहुँचने में लिया गया समय = 10 + 1.47 = 11.47 s अत: ध्वनि चोटी पर 11.47 s के बाद सुनाई देगी।