एक वस्तु पृथ्वी की ओर गिर रही है उसकी स्थितिज ऊर्जा (a) बढ़ेगी (c) घटेगी (c) वही रहेगी। (d) इनमें से कोई नहीं
c)घटेगी:-यदि किसी वस्तु को भूमि के सतह से ऊपर उठा दिया जाय तो उसमें स्थितिज ऊर्जा संचित हो गयी है (वस्तु को छोड़ने पर वह धरती की ओर गिरती है और उसकी स्थितिज ऊर्जा गतिज ऊर्जा में बदल जाती है। यदि यह वस्तु किसी दूसरी वस्तु के ऊपर गिरे तो उसकी यह गतिज ऊर्जा उष्मीय ऊर्जा एवं ध्वनि ऊर्जा में बदल जाती है।