1931 में हुए गोलमेज सम्मेलन में गाँधीजी क्या पहन कर गये थे
ब्रिटेन में चार जगह पर स्टैच्यू गांधीजी 1931 में लंदन में हुए गोलमेज सम्मेलन में शामिल होने वाले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इकलौते प्रतिनिधि थे. भारतीय परिधान में लंदन के इस सम्मेलन में पहुंचकर उन्होंने भारत की एक ताक़तवर छवि पेश की थी. बापू के सम्मान में ब्रिटेन में चार प्रमुख जगह पर उनके स्टैच्यू भी लगाए गए हैं.