महिलाओं द्वारा किए जाने वाले गैर-भुगतान कार्य को संक्षेप में समझाइए।
गैर-भुगतान वाला कार्य कुल कार्य का 41 प्रतिशत है, जिसमें से 30 प्रतिशत का निष्पादन महिलाएँ करती हैं, जो कि पुरुषों द्वारा किए जाने वाले निष्पादन यानी 10 प्रतिशत का तीन गुना है। इस प्रकार यह असन्तुलन सामने आता है; भुगतान वाले कार्यों पर पुरुषों का प्रभुत्व है तथा गैर-भुगतान वाले कार्यों पर महिलाओं का ।