भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त है ?
अनुच्छेद 370 और 371 दोनों भारत के संविधान के भाग XXI में शामिल हैं, जो 'अस्थायी, परिवर्ती और विशेष प्रावधानों' से संबंधित है. हालांकि, अनुच्छेद 370 विशेष तौर पर जम्मू-कश्मीर के लिए था, जबकि अनुच्छेद 371 के विभिन्न खंड महाराष्ट्र से मिजोरम और असम से आंध्र प्रदेश तक अलग-अलग राज्यों के लिए हैं.