31. मिट्टी के घड़े में निम्न में से किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है? (A) द्रवण (B) वाष्पीकरण (C) उर्ध्वपातन (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
मिट्टी के घड़े में निम्न में से किस प्रक्रिया के कारण जल ठण्डा रहता है? सही उत्तर वाष्पीकरण है। वाष्पीकरण किसी पदार्थ की तरल अवस्था में तापमान और/या दाब में वृद्धि के कारण गैसीय अवस्था में बदलने की प्रक्रिया है। वाष्पीकरण जल चक्र का एक मूलभूत हिस्सा है और पूरे प्रकृति में लगातार होता रहता है।
c