98. चालक का विद्युत प्रतिरोध किसके स्वतंत्र होता है? (A) तापमान (C) दैर्ध्य (B) दाब (D) अनुप्रस्थ परिच्छेदी क्षेत्र
चालक का विधुत प्रतिरोध किससे स्वतंत्र होता है? किसी प्रतिरोधक के सिरों के बीच विभवान्तर तथा उससे प्रवाहित विद्युत धारा के अनुपात को उसका विद्युत प्रतिरोध (electrical resistannce) कहते हैं। इसे ओह्म में मापा जाता है। इसकी प्रतिलोमीय मात्रा है विद्युत चालकता, जिसकी इकाई है साइमन्स।
a