Q.37 निम्न में से कौनसा युग्म जैव उर्वरक का है (1) एजोला तथा BGA (2) नॉस्टॉक तथा लैग्यूम (3) राइजोबियम तथा घास (4) साल्मोनेला व ई. कोलाई
एजोला तथा BGA युग्म जैव-उर्वरक का है। एजोला पिन्नेटा पादप (फर्न) चावल उत्पादन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है। एजोला तथा उसका नाइट्रोजन स्थिरीकरण सहजीवी नील -हरित शैवाल (Blue-Green Algae or BGA ) एनाबीना चावल के खेत में हरी खाद के रूप में उपयोग होते हैं तथा चावल के उत्पादन को बढ़ाते हैं। एजोला एवं एनामीना की सहायता से भूमि में नाइट्रोजन की मात्रा बढ जाती है तथा चावल की एक वर्ष में ही कई फसल पैदा होती है।