Q.18 निम्न में से कौनसी संन्धि जैव विविधता संरक्षण से संबंन्धित है (1) Rio de Jeneiro Convention. (2) Montreal Protocol ( 3 ) Kyoto Protocol (4) उपरोक्त सभी
वानस्पतिक उद्यान जैव-विविधता संरक्षण की स्वस्थाने संरक्षण की विधि नहीं है। इस विधि में पादप उनके प्राकृतिक आवास से निकालकर मानव-निर्मित बगीचे/उद्यान में संरक्षित किए जाते है। यह एक बहि स्थाने संरक्षण विधि है। जैवमण्डल संरक्षित क्षेत्र, वन्य जीव अभ्यारण्य एवं पवित्र वन जैव-विविधता को स्वस्थाने संरक्षण विधियाँ हैं।