Q.19 निम्न में से राजस्थान में पाई जाने वाली पादप प्रजाति विलोपन के कगार है। (1) गुगल (2) निपेन्थिस (3) (1) व (2) दोनों (4) इनमें से कोई नहीं
पादपों एवं जन्तुओं को विलोपन के कगार पर लाने के लिए आवासीय क्षति तथा विखण्डन सबसे महत्वपूर्ण कारक है। उष्णकटिबन्धीय वर्षा वनों से होने वाली आवासीय क्षति का सबसे अच्छा उदाहरण है। सम्पूर्ण आवासीय क्षति के अलावा प्रदूषण के कारण भी आवास में खण्डन (fragmentation) हुआ है।