Question 4 वह पहले भारतीय कौन थे जिन्होंने विदेशी मिट्टी में भारतीय ध्वज लहराया था? A हर दयाल B हजरत महल C भीकाजी कामा D सुभाष चन्द्र बोस
भीकाजी रुस्तम कामा भारतीय मूल की फ़्रांसीसी नागरिक थीं, जिन्होंने लंदन, जर्मनी तथा अमेरिका का भ्रमण कर भारत की स्वतंत्रता के पक्ष में माहौल बनाया. उन्होंने जर्मनी के स्टटगार्ट नगर में 22 अगस्त 1907 में 'इंटरनेशनल सोशलिस्ट कांग्रेस' में झंडा फहराया था. जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है.