Question 23 राष्ट्रीय ध्वज के लिए डिजाइन और निर्माण प्रक्रिया को किसके द्वारा विनियमित किया गया है? A प्रतिस्पर्धा आयोग B IRDAI C खादी उद्योग मंत्रालय D भारतीय मानक ब्यूरो
भारतीय झंडा संहिता 2002', 26 जनवरी 2002 से लागू की गई थी. इसके तहत भारतीय झंडा संहिता को तीन भागों में बांटा गया है. पहले भाग में राष्ट्रीय ध्वज का सामान्य विवरण शामिल हैं. वहीं दूसरे भाग में आम लोगों, शैक्षिक संस्थाओं और निजी संगठनों के लिए झंडा फहराए जाने से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए हैं. संहिता के तीसरे भाग में राज्य और केंद्र सरकार, उनके संगठनों के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा...