4)मंगल पाण्डे, जिसने अकेले 1857 ई. में विद्रोह का सूत्रपा किया, संबंधित था- (a) 34वीं नेटिव इंफैंट्री से (b) 22वीं नेटिव इंफैंट्री से (c) 19वीं नेटिव इंफैंट्री से (d) 38वीं नेटिव इंफैंट्री से
मंगल पांडे का जन्म 19 जुलाई 1827 को फैजाबाद के सुरुरपुर में हुआ था। हालांकि, वह मूल रूप से यूपी के बलिया जिले के नगवा गांव के रहने वाले थे। बाद में वह अपने गृह जनपद बलिया आ गए। 1849 में 18 साल की उम्र में वह ईस्ट इंडिया कंपनी की 34वीं बंगाल नेटिव इन्फैन्ट्री में सिपाही के तौर पर भर्ती हुए।