6)1857 के विद्रोह की असफलता के बाद मुगल बादशाह बहादुरशाह II को कहाँ व किसने गिरफ्तार किया ? (a) रंगून में, कर्नल नील ने (b) ग्वालियर में, लेफ्टिनेंट हडसन ने (c) बरेली में, जेम्स आउट्रम ने (d) हूमायूं की कब्र के पास, लेफ्टिनेंट हडसन ने
बहादुर शाह जफर ने हुमायूं के मकबरे में शरण ली, लेकिन मेजर हडसन ने उन्हें उनके बेटे मिर्जा मुगल और खिजर सुल्तान व पोते अबू बकर के साथ पकड़ लिया।