दिलवाड़ा का मन्दिर किस धर्म के अनुयायियों ने बनवाया था?
। यह मंदिर 1231 ई. में वास्तुपाल और तेजपाल नामक दो भाईयों द्वारा बनवाया गया था।दिलवाड़ा मंदिर या देलवाडा मंदिर, पाँच मंदिरों का एक समूह है। ये राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू नगर में स्थित हैं। इन मंदिरों का निर्माण ग्यारहवीं और तेरहवीं शताब्दी के बीच हुआ था यह शानदार मंदिर जैन धर्म के र्तीथकरों को समर्पित हैं।
Jain dharm
जैन धर्म लोगों इसे 11शताब्दी मे बनावाया था