सात मित्रों (M, N, O, P, Q, R और S) की एक सप्ताह के सात विभिन्न दिनों दिनों सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार में एक निबन्ध प्रतियोगिता है। प्रत्येक दोस्त भिन्न-भिन्न कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, पाँचवों, छटी और सातवीं में पढ़ता है, परन्तु यह आवश्यक नहीं हैं कि इसी क्रम में । वह, जो पहली कक्षा में पढ़ता है उसकी प्रतियोगिता शनिवार को है। S दूसरी कक्षा में पढ़ता है और उसकी प्रतियोगिता बुधवार को है। N की प्रतियोगिता Q से ठीक पहले है। N की प्रतियोगिता S के बाद किसी भी दिन नहीं है। वह जो सातवीं कक्षा में पढ़ता है उसकी प्रतियोगिता शुक्रवार या उससे पहले किसी भी दिन नहीं हैं। वह जो तीसरी कक्षा में पढ़ता है उसकी प्रतियोगिता के तुरन्त बाद है। Q पाँचवीं कक्षा में नहीं पढ़ता है। वह जो छठी कक्षा में पढ़ता है उसकी प्रतियोगिता S से तुरन्त पहले या बाद में नहीं। R की प्रतियोगिता रविवार को नहीं है और वह तीसरी कक्षा में नहीं पढ़ता है। P की प्रतियोगिता M से पहले किसी भी दिन नहीं है।

Recent Doubts

Close [x]