भारत का पहला मास गार्डन कहा स्थित है
नैनीताल से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लिंगाधार में भारत का पहला मॉस गार्डन (Moss Gardan Nainital) स्थित है. इस गार्डन की स्थापना दिसंबर 2019 में हुई थी. इसको स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य मॉस और अन्य ब्रायोफाइट्स की विभिन्न प्रजातियों के संरक्षण और मॉस के पारिस्थितिक महत्व के बारे में आम लोगों को जागरूक करना है.
नैनीताल से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लिंगाधार में भारत का पहला मॉस गार्डन (Moss Gardan Nainital) स्थित है.