प्र: राजस्थान सौर पार्क विकास कंपनी लिमिटेड निम्नलिखित में से कौनसा सौर पार्क परियोजना विकसित कर रहा है? 1भड़ला - फेज II2भड़ला - फेज III3भडला -फेज़ IV4भडला - फेज़V
भड़ला सोलर पार्क चार फेज में विकसित हुआ है।जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर तीन जिलों की सीमा पर स्थित नोख कस्बा अब सोलर के क्षेत्र में भी जिले का नाम रोशन कर रहा है। राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन द्वारा नोख क्षेत्र में राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते सूर्य की किरणों से बिजली का उत्पादन किया जाएगा।
भड़ला सोलर पार्क चार फेज में विकसित हुआ है। पहले दो फेज राजस्थान अक्षय ऊर्जा की राजस्थान सोलर पार्क डवलपमेंट कंपनी लि. ने विकसित किया है।