जीवों में जनन करना क्यों आवश्यक है?

user image

Dileep Vishwakarma

2 years ago

जनन में एक कोशिका द्वारा डी. ... की प्रतिकृति बनाना आवश्यक नहीं परन्तु विभिन्न स्पीशीज (प्रजाति) की समष्टि के स्थायित्व के लिए लाभदायक है क्योंकि विभिन्नता के होते हुए भौतिक वातावरण में परिवर्तन होने पर उस प्रजाति के कुछ व्यष्टि नवीन परिस्थितियों के अनुकूल जीवित रह सकते हैं तथा जनन द्वारा वृद्धि कर सकते हैं। जनन जाति (स्पीशीज ) की निरंतरता एवं उतरजिविता बनाए रखने के लिए जनन आवश्यक है। जीव विज्ञान के अनुसार प्रत्येक जीव अपनी जाति की निरंतरता को बनाये रखने के लिए उत्पन्न होता है तथा यही प्रत्येक जीव के उत्पन्न होने के पिछे का कारण है और प्रकृति का नियम भी है ।

user image

Ramesh Gupta

2 years ago

जनन जाति (स्पीशीज ) की निरंतरता एवं उतरजिविता बनाए रखने के लिए जनन आवश्यक है। जीव विज्ञान के अनुसार प्रत्येक जीव अपनी जाति की निरंतरता को बनाये रखने के लिए उत्पन्न होता है तथा यही प्रत्येक जीव के उत्पन्न होने के पिछे का कारण है और प्रकृति का नियम भी है ।

Recent Doubts

Close [x]