पानी में रखी छड़ का मुड़ा हुआ दिखाई देना प्रकाश के..................कारण होता है?
सबसे पहले जवाब दिया गया: पानी से भरी बाल्टी में छड़ देढ़ा क्यों दिखाई देता है? ऐसा एंगल ऑफ़ रिफ्रक्शन के कारण होता है। जब छड़ को जल में डालते हैं तो सघन वातावरण यानि जल के अंदर से चल कर प्रकाश की किरण विरल माध्यम यानि हवा में प्रवेश करते समय अपनी दिशा से थोड़ा मुड़ जाती है , अतएव हमें वह टेढ़ा दिखाई पड़ता है।