गर्मियों की दोपहर में रेगिस्तान में यात्रियों को कुछ दूरी पर पानी होने का भ्रम क्या कहलाता है?
क्या होती है मरीचिका| गर्मियों की दोपहर मेंे यात्रियों को सड़क पर कुछ दूरी पर पानी होने का भ्रम हो जाता है। इस भ्रम को मरीचिका या मृगतृष्णा कहते हैं। दोपहर में सड़क अधिक गर्म हो जाती है जिसके कारण धरती के पास हवा की गर्म परतें विरल हो जाती हैं किन्तु ऊपर की परतें ठंडी होने के कारण वे अपेक्षाकृत सघन होती हैं।