गॉड पार्टिकल किसे कहते हैं?

user image

Dileep Vishwakarma

2 years ago

फिजिक्स के सिद्धांत बताते हैं कि हिग्स-बोसॉन की मौजूदगी ने ही पदार्थ के कणों में वजन पैदा किया, लेकिन हिग्स-बोसॉन इस कदर रहस्यमय हैं कि वैज्ञानिकों ने उन्हें गॉड पार्टिकल यानी ईश्वरीय कणों का नाम दिया है। इस ब्रह्मांड की रचना गॉड पार्टिकल के बगैर मुमकिन नहीं थी। क्योंकि गॉड पार्टिकल ने ही अलग-अलग परमाणुओं को आपस में जोड़कर नए पदार्थों के अनगिनत अणुओं को जन्म दिया और इन नए अणुओं ने आपस में जुड़कर एक से बढ़कर एक पदार्थ रच डाले।

Recent Doubts

Close [x]