अंग्रेजों ने नाना साहब के लिए किस विशेषण का प्रयोग किया है और क्यों?
अंग्रेजों ने नाना साहब के लिए ‘दुर्दीत’ विशेषण का प्रयोग किया है। इसका कारण यह है कि- नाना साहब ने अंग्रेजों की अधीनता न स्वीकार कर उनसे डरकर मुकाबला किया। उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध हथियार उठाकर बगावत कर दी थी। उन्होंने कानपुर में अनेक अंग्रेजों को मौत के घाट उतार दिया था। अंग्रेजों द्वारा एड़ी-चोटी का जोर लगाने के बाद भी नाना साहब उन्हें चकमा देकर भाग गए। अब वे अंग्रेजों की पकड़ में नहीं आ रहे थे।