सिंधु नदी _________ में उगती है, जैसे _________ के पास।

user image

Vivek Singh

2 years ago

सिंधु तिब्बत के पठार में मानसरोवर झील से निकलती है। सिंधु नदी दुनिया की सबसे बड़ी नदियों में से एक है यह चीन के एक स्वतंत्र क्षेत्र, दक्षिण-पश्चिमी तिब्बत से निकलती है। यह कई प्रमुख सहायक नदियाँ प्राप्त करती है और समुद्र में गिरने से पहले डेल्टा बनाती है। यह भारत, पाकिस्तान और चीन से होकर बहती है। सिंचाई के लिए इस नदी का पानी बहुत जरूरी है। नदी में पानी के उपयोग को सीमित करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी संधि नामक एक संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे।

Recent Doubts

Close [x]