1857 ई. के विद्रोह में शहीद होने वाला पहला व्यक्ति था – तात्या टोपे मंगल पांडे नाना साहब बहादुरशाह
मंगल पांडे को 8 अप्रैल, 1857 को फांसी दी गई थी. स्थानीय जल्लादों ने मंगल पांडे को फांसी देने से मना कर दिया था. इसके बाद कोलकाता से चार जल्लादों को बुलाकर इस फौजी को फाँसी दी गई. लेकिन ये शायद कम लोगों को ही पता है कि 19 जुलाई 1827 को जन्मे मंगल पांडे ने फांसी से कई दिन पहले खुद की जान लेने की कोशिश की थी.