. कर्जन वाइली की हत्याकिसने की थी ?
madan lal
सही उत्तर मदन लाल ढींगरा है। Key Points 1 जुलाई 1909 को लंदन में भारतीय क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा ने कर्जन वायली की हत्या कर दी थी, जो लंदन में इंडिया हाउस के सदस्य थे। सर विलियम हट कर्जन वायली एक ब्रिटिश भारतीय सेना अधिकारी थे। मदन लाल ढींगरा ने दावा किया कि उन्होंने भारत में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीयों की अमानवीय हत्याओं का बदला लेने के लिए एक देशभक्तिपूर्ण कृत्य के रूप में कर्जन-विली की हत्या की थी। जब भारत के राज्य सचिव के राजनीतिक सहयोगी कर्जन वायली अपनी पत्नी के साथ हॉल से बाहर निकल रहे थे, ढींगरा ने उनके चेहरे पर पांच गोलियां दागीं, जिनमें से चार उनके निशाने पर लगीं। उन्हें दोषी पाया गया और मौत की सजा सुनाई गई। उन्हें 17 अगस्त 1909 को पेंटनविले जेल में मार दिया गया था।
madan lal ne ki thi
madan lal
मदन लाल ढींगरा ने कज॔न वाइली की हत्या की