Question: – निम्न में से आग बुझाने वाली गैस कौन-सी है?
आग बुझाने के लिए मुख्यता कार्बन डाइऑक्साइड का प्रयोग करते हैं वहीं ऑक्सीजन के उपलब्धता में आग अधिक लगती है
आग को ऑक्सीजन और ईंधन में से किसी एक को अलग कर बुझाया जा सकता है। आग पर पानी की पर्याप्त बौछार पड़ती है तो ईंधन को ऑक्सीजन की उपस्थिति में बाधा पड़ती है और आग बुझ जाती है। आग पर कार्बन-डाइऑक्साइड के प्रयोग से भी आग बुझा जा सकती है।