आपने इस ऐप द्वारा जो शुरुआत किया उसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं ताकि एक मिडिल क्लास फैमिली का बच्चा या कोई गरीब आपके द्वारा कुछ ज्ञान प्राप्ति कर सकता है परंतु इसमें एक समस्या आ रही है कि इसमें सर्च बार नहीं है खोजने के लिए इसमें कुछ नहीं है क्या कोई भी बच्चा किस प्रकार कोई भी चीज खोजना चाहता था वह डायरेक्ट नहीं पहुंच पाता इसमें तो आप से निवेदन है कि इसमें सर्च बार अवश्य डालें जिसके द्वारा लोग डायरेक्टली किसी भी चीज को सर्च कर सकें धन्यवाद

user image

Dileep Vishwakarma

3 years ago

आपका बहुत बहुत धन्यबाद रवि कुमार जी feedback देने के लिए, और हा धीरे धीरे आपकी सभी समस्या का समाधान किया जायेगा। अभी एक छोटा सा प्रयास है और आप लोग इससे जुड़े रहिए और अपने doubt clear करते रहिए और अपने साथियों को भी जुड़ने का सलाह दीजिए ताकि उन सभी की समस्या का समाधान हो सके ।।

user image

Sompal Prajapati

3 years ago

you are right

Recent Doubts

Close [x]