1. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 08 जून 2022 को रेपो दर में कितने फीसदी की बढ़ोतरी का घोषणा किया है? a. 0.10 फीसदी b. 0.50 फीसदी c. 0.90 फीसदी d. 0.20 फीसदी
1. b. 0.50 फीसदी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में एक बार फिर से रेपो रेट बढ़ाने (Repo Rate Hike) का घोषणा कर किया है. अब रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़कर 4.90 फीसदी हो गया है. यह लगभग एक महीने के अंतराल में रेपो रेट में लगातार दूसरी बढ़ोतरी है. आरबीआई के इस फैसले से बैंक ग्राहकों को जोरदार झटका लग सकता है, क्योंकि जल्द ही बैंक पर्सनल लोन, होम लोन और कार लोन की EMI में बढ़ोतरी कर सकते हैं.