2. आलोक कुमार चौधरी किस बैंक के नए प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है? a. एसबीआई b. पीएनबी c. बैंक ऑफ बड़ौदा d. बैंक ऑफ इंडिया
2. a. एसबीआई आलोक कुमार चौधरी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नए प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है. आलोक कुमार चौधरी ने साल 1987 में Probationary officer के रूप में बैंक में नौकरी की शुरुआत की थी. मैनेजिंग डायेक्टर के पद पर पहुंचने से पहले वे डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर फाइनेंस और HR की भी जिम्मेदारी निभा चुके है. इससे पहले आलोक चौधरी तीन साल के लिए एसबीआई के दिल्ली सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) के रूप में भी काम कर चुके हैं. बैंक के साथ अपने 32 साल के करियर के दौरान उन्होंने अलग-अलग पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं.