स्टैच्यू आफ पीस कहा स्थित है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैनाचार्य श्री विजय वल्लभ सुरिश्वर जी महाराज के सम्मान में बनाई गई ‘शांति की प्रतिमा’ (Statue of Peace) का अनावरण किया राजस्थान के पाली में जेतपुरा में विजय वल्लभ साधना केन्द्र में आचार्य श्री विजय वल्लभसूरी की 151 वीं जयंती के अवसर पर पीएम मोदी द्वारा 151 इंच (12.6 फीट) ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन किया गया।