कौन से दिन को विश्व मरुस्थलीय रोकथाम दिवस के रूप में मनाया जाता है ? (A) 28 मार्च (B) 17 जून (C) 8 सितम्बर (D) 13 जनवरी
विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस (World Day to Combat Desertification and Drought) हर साल 17 जून को मनाया जाता है. यह दिन मरुस्थलीकरण और सूखे की उपस्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मरुस्थलीकरण को रोकने तथा सूखे से उबरने के तरीकों पर प्रकाश डालने के लिए मनाया जाता है.
17 jun