अनुच्छेद 74 किससे संबंधित है
अनुच्छेद 74 के अंतर्गत एक मंत्रिपरिषद होगी जिसके शीर्ष पर प्रधानमंत्री रहेगा जिसके सहायता एवं सुझाव के आधार पर राष्ट्रपति अपने कार्य संपन्न करेगा राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद के लिए किसी सलाह के पुनर्विचार को आवश्यक समझ सकता है पर पुनर्विचार के पश्चात दी गई सलाह के अनुसार वह कार्य करेगा इससे संबंधित किसी विवाद के परीक्षा के न्यायालय में नहीं होगी
thnq
अनुच्छेद 74: राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रि-परिषद् परंतु राष्ट्रपति मंत्रि-परिषद् से ऐसी सलाह पर साधारणतया या अन्यथा पुनर्विचार करने की अपेक्षा कर सकेगा और राष्ट्रपति ऐसे पुनर्विचार के पचात् दी गई सलाह के अनुसार कार्य करेगा