3.हाल ही में मिले हिमालय से तीन गुना ऊंचे पहाड़ को वैज्ञानिकों ने क्या नाम दिया है? (A) सुपरमाउंटेंस (B) सुपरमून (C) सुपरमैन (D) सुपरसिक्सेर
जी हां, वैज्ञानिकों ने हाल ही में 'सुपरमाउंटेन' की खोज की है, जो हिमालय से भी तीन गुना बड़े थे. ... शोधकर्ताओं के मुताबिक, हिमालय से भी लंबी इन पर्वत श्रृंखलाओं ने पृथ्वी के विकास में मदद की थी. दरअसल, इनका निर्माण तब हुआ था, जब महाद्वीपों का विकास हो रहा था.