राष्ट्रीय ध्वज की डिजाइन किसने तैयार की थी
30 देशों के राष्ट्रीय ध्वज पर हुआ गहन अध्ययन जिस व्यक्ति ने भारत की शान तिरंगे का निर्माण किया उसका नाम 'पिंगली वेंकैया’ है और उन्होंने ध्वज का निर्माण 1921 में किया था. लेकिन इसे बनाना इतना आसान नहीं था. इसे बनाने से पहले उन्होंने 1916 से 1921 तक करीब 30 देशों के राष्ट्रीय ध्वज का अध्ययन किया, उसके बाद जाकर अपने तिरंगे को बनाया.